डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। उनका पूरा नाम आबुल पकिर जैनुल आबेदीन अब्दुल कलाम था। उनके पिता का नाम अबुल पाकिर जैनुल आबेदीन था, जो एक नाविक थे तथा माता आशिअम्मा एक गृहिणी थीं। डॉक्टर अब्दुल कलाम को भारत का " मिसाइल मैन " के नाम से भी जाना जाता है। आप एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक, अभियंता और इंजीनियर थे। आपने इसरो(ISRO), डीआरडीओ(DRDO) आदि उत्कृष्ट संस्थानों में कई वर्षों तक व्यवस्थापक के रूप में कार्यभार संभाला। आपका मिसाइल विकाश कार्यक्रम के क्षेत्र में योगदान अद्वितीय है। आप कई वर्षों से युवाओं के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। आपने पृथ्वी, अग्नि जैसे मिसालों के निर्माण किया। कलाम के प्रेरणादायक अनमोल विचार। सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक संदेश मात्र मिलेगा, बल्कि असफलता की कहानियां पढ़ो जिससे आपको सफल होने के बेहतरीन आइडियाज मिलेंगे। शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की आवश्यकता होती है, चाहे वह माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके जीवन का। इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे। ...
science, biology, computer, technology, research,business, motivation, brahmand, antriksh, success, anmol vichar, health,rahasya,Hindi sahitya,fact,biography