जब हम रात में दूर आकाश की तरफ देखते हैं तो हमारा यही प्रश्न होता है कि आखिर इतना विशाल ब्रह्मांड अस्तित्व में कैसे आया। आज हम जानेंगे बिग-बैंग के बारे में जो ब्रह्मांड के निर्माण की सबसे सटीक व्याख्या करता है। वैसे तो ब्रह्मांड के निर्माण को लेकर कई तरह के सिद्धांत दिए जा चुके हैं, लेकिन बिग-बैंग इन सबसे अलग तथा सर्वमान्य सिद्धांत है। क्या है बिग-बैंग। ब्रह्मांड की शुरुआत से लेकर ऐसा माना जाता है कि आज से लगभग 13 अरब साल पहले यह समस्त ब्रह्मांड एक अणु जितने छोटे पदार्थ के रूप में था। तब ना ही समय का अस्तित्व था और ना ही अंतरिक्ष का। आज से 13 अरब साल पहले उस परमाण्वीय बिंदु में अत्यंत तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिससे इस ब्रह्मांड का जन्म हुआ। इसे ही बिग-बैंग कहा जाता है। अब सवाल यह उठता है कि जब समय और अंतरिक्ष का अस्तित्व ही नहीं था तो आखिर बिग-बैंग कैसे हुआ। बिग-बैंग इसकी कोई व्याख्या नही करता। बिग-बैंग से पहले क्या था। वैज्ञानिक इसका जवाब देते हैं कि "हमें नहीं पता कि बिग बैंक से पहले क्या था, लेकिन जब बिग-बैंग विस्फोट हुआ तब बिग-बैंग क...
science, biology, computer, technology, research,business, motivation, brahmand, antriksh, success, anmol vichar, health,rahasya,Hindi sahitya,fact,biography