Skip to main content

क्या आप भी जानते हैं कम्पनी के बारे में ये बातें।


क्या आप भी जानते हैं कम्पनी के बारे में ये बातें 

आज के इस युग में हम आए दिन किसी न किसी कम्पनी का नाम सुनते रहते हैं जैसे:- apple,samsung,hp,lenevo,tata आदि। दोस्तो आज के अपने इस आर्टिकल मैं आपको कम्पनी के बारे में कुछ ऐसी बाते बताऊंगा जो शायद ही आपने पहले सुनी या पढ़ी हो। चलिए दोस्तों पहले जान लेते हैं कि कम्पनी क्या है। चलिए कम्पनी को परिभाषित करते हैं " किसी सामान्य उद्देश्य कि प्राप्ति के लिए संगठित हुए व्यक्तियों का समूह ही कम्पनी कहलाती है"। वैसे तो कई विद्वानों ने कम्पनी कि परिभाषाएं दी हैं जैसे, विलियम और स्प्रीगल के अनुसार"निगम राज्य की एक रचना है जिसका अस्तित्व  उन निगम राज्य की एक रचना है जिसका अस्तित्व  उन व्यक्तयों से पृथक एवं भिन्न होता है जो उसके स्कंध अथवा अन्य प्रतिभूतियों के स्वामी होते हैं "। चलिए अब देखते हैं जेम्स के अनुसार कम्पनी कि परिभाषा,"कंपनी एक सामान्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए संगठित व्यक्तियों का एक संघ है"

company kaya hi
company

चलिए अब जानते हैं company के बारे में कुछ गजब की बातें 

1: दोस्तों कम्पनी के बारे में एक गजब कि बात ये ही कि कम्पनी एक कृत्रिम व्यक्ति है जिसका तात्पर्य है, एक ऐसा व्यक्ति जो मानव द्वारा बनाया गया है। लेकिन इसके मनुष्य कि भांति हाथ पैर नहीं हैं।
company kya hi
company
2: कम्पनी के बारे में दूसरी दिलचस्प बात है कि किसी भी कम्पनी का आस्तित्व स्थाई होता है यानी कि कम्पनी को नस्ट नहीं किया जा सकता चाहे कम्पनी के संस्थापक की मृत्यु भी क्यों न हो गई हो। इसी के संदर्भ में प्रोफेसर गोवर ने कहा है"युद्ध काल में किसी प्राइवेट कम्पनी के सभी सदस्य बम द्वारा उस समय मारे गए जब कम्पनी कि आम सभा चल रही थी। फिर भी कम्पनी का आस्तित्व बना रहा हाइड्रोजन बम भी उसे समाप्त न कर सका।"

इसी विषय में टेनिसन ने कहा है :-

"Members may come. Members may go.
But the company goes on forever.
" सदस्य आवें, सदस्य जावें।
पर कम्पनी सदैव बनी रहेगी"

#इतनी मजेदार होती है मोती बनने की प्रक्रिया।


#आखिरकार मिल ही गया मंगल ग्रह पर पानी।


#क्या आप भी जानते हैं शेर के बारे में यह रोचक बातें?


#क्या है q-कार्बन जो हीरे से भी ज्यादा मजबूत है।


#क्या ही हाइपर बेरिक ऑक्सीजन थेरेपी।


#क्या कोलेस्ट्रॉल वास्तव में जानलेवा है।


#जानिए शवों को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित कैसे रखा जाता है।


#जानिए जिराफ के बारे में 10 रोचक तथ्य!


#हीरे से भी ज्यादा कठोर है यह ग्राफीन नाम का पदार्थ।


#यह कहानी आपको सफल होने के लिए मजबूर कर देगी।


#आकाश नीला क्यों दिखाई देता है।


#क्या आपको पता ही हेनरी फोर्ड से जुड़ी यह खास बात।

#भगवान का दूसरा रूप है "स्टेम सेल थेरेपी" " stem cell therapy"

Comments

Popular posts from this blog

अल्बर्ट आइंस्टीन के सुप्रसिद्ध अनमोल विचार।

अल्बर्ट आइंस्टीन के सुप्रसिद्ध अनमोल विचार।  अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी में हुआ था। उनके पिता का नाम हरमन आइंस्टीन  तथा माता का नाम पोलिन कोच था। अल्बर्ट आइंस्टीन एक महान वैज्ञानिक थे। उन्हें वर्ष 1921 का नोबल पुरस्कार भी दिया गया था। उनका सापेक्षता का सिद्धांत आज पूरी दुनिआ में प्रसिद्ध है। दुनिया उन्हें जीनियस के नाम से भी जानती हैं। अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने भौतिकी के नियमों से सारी दुनिया में ख्याति प्राप्त की थी। Albert Einstein anmol vichar अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रसिद्ध अनमोल विचार यदि मानव जाति को जीवित रखना है तो हमें बिल्कुल नई सोच की आवश्यकता होगी। सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करें बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करें। हर कोई जीनियस है, लेकिन यदि आप मछली को उसके पेड़ पर चढ़ने की योग्यता से आंकेंगे तो वह अपना सारा जीवन यह समझकर बिता देगी कि वह मूर्ख है। जिंदगी साइकिल चलाने की तरह है, आपको बैलेंस बनाए रखने के लिए चलते ही रहना होगा। कोई भी समस्या चेतना के उस स्तर पर...

Linux Server Security Points

  36   Initial Setup   Ensure AppArmor is enabled in the bootloader configuration     Vim /etc/default/grub   GRUB_CMDLINE_LINUX=' apparmor =1 security= apparmor '   update-grub   https://www.tenable.com/audits/items/CIS_Debian_Linux_10_v1.0.0_L1_Workstation.audit:e623af4464dcd9d63ca5634e6a7b2a30   88   Network Configuration   Ensure packet redirect sending is disabled   vim /etc/ sysctl.conf or a /etc/ sysctl.d /     sysctl -w net.ipv4.conf.all.send_redirects=0   sysctl -w net.ipv4.conf . default.send _redirects=0   sysctl -w net.ipv4.route .flush=1     https://www.tenable.com/audits/items/Tenable_Best_Practices_Cisco_Firepower_Management_Center_OS.audit:24b8fcd749b252466282dc40c9226bf3   91   Network Configuration   Ensure secure ICMP redirects are not accepted   Ensure secure ICMP redirects are not accepted - sysctl net.ipv4.conf . default.secure _redirects  ...

अब्राहम लिंकन के प्रेरणादायक अनमोल विचार।

अब्राहम लिंकन का जन्म 12 फरवरी 1809 को अमेरिका के हार्डिन काउंटी में हुआ था। अब्राहम लिंकन का पूरा नाम अब्राहम थामस लिंकन था।उनके पिता का नाम थॉमस लिंकन तथा माता का नाम नैन्सी था। उनकी पत्नी मैरी टोड थीं। लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थें।  पढ़िए अब्राहम लिंकन के प्रेरणादायक अनमोल विचार। यदि आप किसी पेड़ को काटने के लिए मुझे 6 घंटे देते हैं तो मैं पहले 4 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगा लूंगा। अधिकतर लोग उतने ही खुश होते हैं जितना कि वे होना चाहते हैं। यदि आप एक बार अपने साथियों का भरोसा तोड़ देते हैं तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकते हैं। दूसरों की आजादी छीनने वालों को खुद भी इसका हक नहीं होता है। जिस तरह मैं गुलाम नहीं बन सकता, उसी प्रकार मैं किसी को गुलाम भी नहीं बनाना चाहता, सही  मायने में यही लोकतंत्र का सिद्धांत है। हमेशा यह ध्यान में रखिए कि आपका सफल होने का संकल्प किसी और भी संकल्प से बेहतर है। सच्चा मित्र वही है जिसके शत्रु वही हैं जो आपके शत्रु हैं। तुम जो भी हो नेक बनो।  पक्का कर लीजिए कि आपके प...