क्या आप भी जानते हैं कम्पनी के बारे में ये बातें
आज के इस युग में हम आए दिन किसी न किसी कम्पनी का नाम सुनते रहते हैं जैसे:- apple,samsung,hp,lenevo,tata आदि। दोस्तो आज के अपने इस आर्टिकल मैं आपको कम्पनी के बारे में कुछ ऐसी बाते बताऊंगा जो शायद ही आपने पहले सुनी या पढ़ी हो। चलिए दोस्तों पहले जान लेते हैं कि कम्पनी क्या है। चलिए कम्पनी को परिभाषित करते हैं " किसी सामान्य उद्देश्य कि प्राप्ति के लिए संगठित हुए व्यक्तियों का समूह ही कम्पनी कहलाती है"। वैसे तो कई विद्वानों ने कम्पनी कि परिभाषाएं दी हैं जैसे, विलियम और स्प्रीगल के अनुसार"निगम राज्य की एक रचना है जिसका अस्तित्व उन निगम राज्य की एक रचना है जिसका अस्तित्व उन व्यक्तयों से पृथक एवं भिन्न होता है जो उसके स्कंध अथवा अन्य प्रतिभूतियों के स्वामी होते हैं "। चलिए अब देखते हैं जेम्स के अनुसार कम्पनी कि परिभाषा,"कंपनी एक सामान्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए संगठित व्यक्तियों का एक संघ है"
चलिए अब जानते हैं company के बारे में कुछ गजब की बातें
1: दोस्तों कम्पनी के बारे में एक गजब कि बात ये ही कि कम्पनी एक कृत्रिम व्यक्ति है जिसका तात्पर्य है, एक ऐसा व्यक्ति जो मानव द्वारा बनाया गया है। लेकिन इसके मनुष्य कि भांति हाथ पैर नहीं हैं।
![]() |
company |
2: कम्पनी के बारे में दूसरी दिलचस्प बात है कि किसी भी कम्पनी का आस्तित्व स्थाई होता है यानी कि कम्पनी को नस्ट नहीं किया जा सकता चाहे कम्पनी के संस्थापक की मृत्यु भी क्यों न हो गई हो। इसी के संदर्भ में प्रोफेसर गोवर ने कहा है"युद्ध काल में किसी प्राइवेट कम्पनी के सभी सदस्य बम द्वारा उस समय मारे गए जब कम्पनी कि आम सभा चल रही थी। फिर भी कम्पनी का आस्तित्व बना रहा हाइड्रोजन बम भी उसे समाप्त न कर सका।"
इसी विषय में टेनिसन ने कहा है :-
"Members may come. Members may go.
But the company goes on forever.
" सदस्य आवें, सदस्य जावें।
पर कम्पनी सदैव बनी रहेगी"
#इतनी मजेदार होती है मोती बनने की प्रक्रिया।
#आखिरकार मिल ही गया मंगल ग्रह पर पानी।
#क्या आप भी जानते हैं शेर के बारे में यह रोचक बातें?
#क्या है q-कार्बन जो हीरे से भी ज्यादा मजबूत है।
#क्या ही हाइपर बेरिक ऑक्सीजन थेरेपी।
#क्या कोलेस्ट्रॉल वास्तव में जानलेवा है।
#जानिए शवों को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित कैसे रखा जाता है।
#जानिए जिराफ के बारे में 10 रोचक तथ्य!
#हीरे से भी ज्यादा कठोर है यह ग्राफीन नाम का पदार्थ।
#यह कहानी आपको सफल होने के लिए मजबूर कर देगी।
#आकाश नीला क्यों दिखाई देता है।
#क्या आपको पता ही हेनरी फोर्ड से जुड़ी यह खास बात।
#भगवान का दूसरा रूप है "स्टेम सेल थेरेपी" " stem cell therapy"
Comments
Post a Comment