क्या आपको पता ही हेनरी फोर्ड से जुड़ी यह खास बात।
दोस्तों आप सब को तो हेनरी फोर्ड के बारे में पता ही होगा। वो महान उद्योगपतियों में से एक थे। आज मै आपको हेनरी फोर्ड के बारे में एक ऐसी घटना के बारे में बताऊंगा जिसे सुनने के बाद आप उनकी सराहना ही करेंगे।![]() |
henry ford |
अंततः हेनरी फोर्ड इस तरह के सवालों के जवाब देते देते ऊब चुके थे। जब उनसे इसी तरह का एक बेतुका सवाल पूछा गया तो उन्होंने विरोधी वकील को उंगली दिखाते हुए बोला "आपके द्वारा पूछे गए इस मूर्खतापूर्ण सवाल का या आपने अब तक मुझसे जितने भी सवाल पूछे हैं अगर मैं उन सवालों के जवाब सचमुच चाहूं तो मेरी टेबल पर कई बटन लगे हुए हैं और जिन्हें मैं दबाकर अपनी सहायता के लिए ऐसे आदमियों को बुला सकता हूं जो सही जवाब दे सकते हैं मेरे पास ऐसी विशेषज्ञ मौजूद हैं जिनसे मैं जितने भी सवाल पूछूंगा उन्हें उन सबके जवाब मालूम होंगे। क्या आप मुझे बताएंगे कि अभी जब मेरे आस-पास ऐसे लोग मौजूद हैं जो मेरे हर सवाल का जवाब दे सकते हैं तो मैं सिर्फ इन सवालों के जवाब मालूम करने के लिए अपने मस्तिष्क में ढेर सारे सामान्य ज्ञान का अटाला क्यों इकट्ठा करूं।" यह वास्तव में एक ज्ञानी व्यक्ति का उत्तर हो सकता है। इससे यह बात स्पष्ट हो गई कि हेनरी फोर्ड वास्तव में एक ज्ञानी व्यक्ति थे और उन्होंने अपनी इस ज्ञान के दम पर ही विश्व में परिवहन क्रांति लाई थी।
दोस्तों कैसी लगा आपको यह हमारा यह लेख एक बार कमेंट में जरूर बताएं।
धन्यवाद!
पढ़िए और भी रोचक ज्ञान |
पढ़िए और भी रोचक ज्ञा
#जानिए शवों को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित कैसे रखा जाता है।
#हमे आकाश नीला क्यों दिखता है।
#क्या आप भी जानते हैं शेर के बारे में यह रोचक बातें?
Comments
Post a Comment