हीरे से भी ज्यादा कठोर है यह ग्राफीन नाम का पदार्थ।
क्या आप भी सोचते हैं कि हीरा इस दुनिया का सबसे कठोरतम पदार्थ है। लेकिन रुकिए, हीरा नहीं बल्कि ग्राफीन इस दुनिया का सबसे कठोरतम पदार्थ है।![]() |
graphene |
क्या है ग्राफीन
ग्राफीन इस दुनिया का सबसे कठोरतम पदार्थ है इसकी खोज 2010 में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के 2 वैज्ञानिक (जो कि आपस में गुरु शिष्य थे) आंद्रे जिन तथा कांस्टेटिन ने किया था जिसके लिए उन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कार्बन इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है जो हमारे जीवन को भी चलाए हुए है।कार्बन के 3 अपररूप पाए जाते हैं, जो हैं हीरा, ग्रेफाइट तथा फुलेरीन। एक बार दोनों वैज्ञानिक ग्रेफाइट के ब्लॉक पर टेप चिपकाकर बार बार परतें उकेर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुछ ऐसी परतें मिली जो मोटाई में महज एक परमाणु के बराबर थी अध्ययन के बाद यह पाया गया कि इन पतली परतों में ऐसे गुण हैं जो कि काफी असामान्य है। यह परतें काफी ज्यादा मजबूत थी। यह पारदर्शी तथा प्रत्यास्थ भी थी। अतः ग्राफीन कार्बन परमाणु में से बनी एक अत्यंत सूक्ष्म मोटाई की समतल परत है जो अत्यंत मजबूत तथा कठोर होती है। यह स्टील से डेढ़ सौ से 200 गुना ज्यादा मजबूत तथा हीरे से भी कहीं ज्यादा मजबूत होती है।
क्यों महत्वपूर्ण है ग्राफीन
ग्राफीन की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह विद्युत का चालक तथा ऊष्मा का सुचालक है जिससे इसकी इस विशेषता का उपयोग करके कंप्यूटर में अत्यंत पतली तारों को लगाया जा सकता है तथा और कई प्रकार के आश्चर्यजनक परिवर्तन किए जा सकते हैं। इससे ट्रांजिस्टर की गति को भी कई गुना बढ़ाया जा सकता है।![]() |
graphene |
दोस्तों मुझे आशा है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आज आपको जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा।
धन्यवाद!
आपकी 👍Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके 👌article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge🙏
ReplyDelete