महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद्र गाँधी था। उनकी माता का नाम पुतली बाई तथा पिता का नाम करमचंद्र गाँधी था। उनका विवाह कस्तूरबा गाँधी से हुआ। महात्मा गांधी भारत के महान स्वंत्रता सेनानी थे। भारत को आजादी दिलाने में उनका योगदान अद्वितीय था। महात्मा गाँधी ने कभी भी सत्य और अहिंसा का मार्ग नहीं छोड़ा और इसी मार्ग पर चलते हुए भारत को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पढ़िए महात्मा गाँधी के प्रेरणादायक अनमोल विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे जहां प्रेम है वहां जीवन है। जिस प्रकार जिज्ञासा के बिना ज्ञान नहीं होता, उसी प्रकार दुख के बिना सुख नहीं होता। पाप से घृणा कीजिए और पापी से प्रेम। कुरीति के अधीन होना कायरता का परिचायक है, जबकि उसके विरुद्ध होना पुरुषार्थ है। भूल करना तो पाप है ही, परंतु उसे छुपाना उससे भी बड़ा पाप है। हिंदी को राष्ट्रीय व्यवहार में काम लाना उन्नति के लिए आवश्यक है। खुद ही वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। किसी बात में विश्वास करन...
science, biology, computer, technology, research,business, motivation, brahmand, antriksh, success, anmol vichar, health,rahasya,Hindi sahitya,fact,biography