बेंजामिन फ्रेंक्लिन का जन्म 17 अप्रैल 1790 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। उनकी माता का नाम अबिआह फोल्गर तथा पिता का नाम जोशिया फ्रेंक्लिन था। बेंजामिन फ्रेंक्लिन एक आविष्कारक, लेखक,व्यंगकार,वैज्ञानिक,तथा राजनीतिज्ञ थे। उन्हें अमेरिका के संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है।
पढ़िए बेंजामिन फ्रेंक्लिन के प्रेरणादायक अनमोल विचार।
धन्यवाद !
पढ़िए बेंजामिन फ्रेंक्लिन के प्रेरणादायक अनमोल विचार।
20 साल की उम्र तक इंसान अपनी इच्छा से चलता है, 30 साल तक बुद्धि से और फिर 40 में अपने अनुमान से।
अल्पकालिक सुरक्षा प्राप्त करने के लिए आजादी का त्याग करने वाले ना तो आजादी के लायक होते हैं और ना ही सुरक्षा के।
आज्ञानी होना उतने शर्म की बात नहीं जितना कि जानने की इच्छा न होना।
संतोष गरीबों को अमीर बनाता है और असंतोष अमीरों को गरीब ।
परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।
कुछ ऐसा लिखें जो पढ़ने लायक हो, कुछ ऐसा करें जो लिखने लायक हूं।
ईश्वर उनकी मदद करता है जो खुद की मदद करते हैं ।
मछलियों की तरह मेहमान का 3 दिनों के बाद दुर्गंध युक्त और अप्रिय लगने लगते हैं।
हंसमुख चेहरा रोगी के लिए स्वास्थ्य ऋतु जितना लाभकर है।
ज्ञान के लिए किया गया निवेश काफी अच्छा प्रतिफल देता है क्योंकि जो खर्च ज्ञानार्जन के लिए किया जाता है उससे उस ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता।
सच्चा दोस्त वही है जो मुसीबत में काम आता है ।
क्रोध से शुरू हुई हर बात लज्जा से होती है।
आप रुक सकते लेकिन समय नहीं।
ज्ञान में पूंजी लगाने से सर्वाधिक ब्याज प्राप्त होता है ।
अपनी प्रतिभा को मत छुपाओ वह उपयोग में लाने के लिए है। ठीक उसी प्रकार जैसे धूप घड़ी का छांव में कोई उपयोग नहीं है।
हम सभी अज्ञानी पैदा होते हैं लेकिन मूर्ख बने रहने में बड़ी मेहनत लगती है।
अच्छा कहने से कहीं ज्यादा बेहतर है अच्छा करना।
यदि आप मुझे बताते हैं मैं भूल जाऊंगा, आप मुझे सिखाते हैं मैं याद रखूंगा, आप मुझे शामिल करते हैं मैं सीख जाऊंगा।
गुजरा वक्त कभी भी वापस नहीं आता।
धैर्य से जो चाहे वो पाया जा सकता है।
बूढ़ी पत्नी, बूढ़ा कुत्ता और नकद धन यह 3 वफादार दोस्त होते हैं।
सबसे दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं लेकिन समझदारी देर से आती है।
समय सबसे ज्यादा कीमती है, समय की बर्बादी सबसे बड़ा अपव्यय है ।
आप जो काम आज कर सकते हो उसे कभी भी कल पर ना टालें।
समय ही धन है ।
एक मकान तब तक घर नहीं बनता जब तक कि उसमें दिमाग और शरीर दोनों के लिए भभक ना हो।
निरंतर विकाश और प्रगति के बिना सुधार, उपलब्धि और सफलता जैसे शब्द बेकार ।
छोटे-छोटे खर्चों से सावधान रहें क्योंकि एक छोटा सा छेद जहाज को डूबा देता है।
थकान सबसे अच्छी तकिया है ।
लेनदारो की याददाश्त निश्चित रूप से देनदारों से अच्छी होती है ।
जीवन में तीन चीजें अधिक कठोर हैं हीरा, इस्पात और स्वयं को पहचानना।
मित्र बनाने में हमेशा धीमे रहिए और बदलने में और भी।
अर्धसत्य हमेशा एक बड़ा झूठ होता है।
चींटी का सबसे अच्छा उपदेश यह है कि वह काम करते हुए खामोश रहती है।
जल्दी उठने और सोने से मनुष्य स्वस्थ, समृद्ध और बुद्धिमान बनता है।दोस्तों कैसे लगे आपको यह अनमोल विचार हमें एक बार कमेंट करके जरूर बताइये। और आपको कौन सा अनमोल विचार सबसे अच्छा लगा इसे भी बताना न भूलें।
धन्यवाद !
Comments
Post a Comment