आंख से हम कैसे देख पाते हैं। कभी न कभी प्रत्येक व्यक्ति के मस्तिष्क में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर हमारी आंखें कैसे हमे ये दुनिया दिखाती हैं। हमारी आंखों को देखने में लिए किन-किन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है। हम जाने की हमारी आंखें कैसे काम करती हैं, इससे पहले हमे जानना होगा हमारी आखों की आंतरिक संरचना में बारे में। आखों की संरचना जैसा की हम सब जानते हैं कि प्रत्येक मनुष्य में दो ही आंखें होती हैं। हमरे आखों की संरचना एक गोले के समान होती है, जिसे नेत्रगोलक कहा जाता है। नेत्रागोलक का व्यास 25 मिलीमीटर जितना होता है। नेत्रगोलक का बाहरी हिस्सा एक पतली पारभाषी परत से मिलकर बना होता है, जो " कंजक्टाइवा" के नाम से जाना जाता है। कंजक्टाइवा के अंदर एक और परत पाई जाती है जिसे हम " इस्कलेरा " के नाम से जानते हैं। चलिए अब बात करते हैं आंखों की आंतरिक संरचना की। हमारी आंखों के अंदर कॉर्निया, परितारिका, पुतली, नेत्रोद, अभिनेत्र लेंस, तथा रेटिना पाए जाते हैं। कार्निया एक परदर्शक तथा अत्यंत पतली झिल्ली जैसी संरचना होती है। ने...
science, biology, computer, technology, research,business, motivation, brahmand, antriksh, success, anmol vichar, health,rahasya,Hindi sahitya,fact,biography