हीरे से भी ज्यादा कठोर है यह ग्राफीन नाम का पदार्थ। क्या आप भी सोचते हैं कि हीरा इस दुनिया का सबसे कठोरतम पदार्थ है। लेकिन रुकिए, हीरा नहीं बल्कि ग्राफीन इस दुनिया का सबसे कठोरतम पदार्थ है। graphene क्या है ग्राफीन ग्राफीन इस दुनिया का सबसे कठोरतम पदार्थ है इसकी खोज 2010 में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के 2 वैज्ञानिक (जो कि आपस में गुरु शिष्य थे) आंद्रे जिन तथा कांस्टेटिन ने किया था जिसके लिए उन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कार्बन इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है जो हमारे जीवन को भी चलाए हुए है। कार्बन के 3 अपररूप पाए जाते हैं, जो हैं हीरा, ग्रेफाइट तथा फुलेरीन । एक बार दोनों वैज्ञानिक ग्रेफाइट के ब्लॉक पर टेप चिपकाकर बार बार परतें उकेर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुछ ऐसी परतें मिली जो मोटाई में महज एक परमाणु के बराबर थी अध्ययन के बाद यह पाया गया कि इन पतली परतों में ऐसे गुण हैं जो कि काफी असामान्य है। यह परतें काफी ज्यादा मजबूत थी। यह पारदर्शी तथा प्रत्यास्थ भी थी। अतः ग्राफीन कार्बन परमाणु में से ...
science, biology, computer, technology, research,business, motivation, brahmand, antriksh, success, anmol vichar, health,rahasya,Hindi sahitya,fact,biography