टीबी (क्षय रोग) आज संपूर्ण विश्व के लिए एक विकराल समस्या बनती जा रही है। हर साल लाखों लोग इस गंभीर बीमारी के चलते अपनी जान गंवा देते हैं। चलिए दोस्तों आज हम जानेंगे टीबी के बारे में सब कुछ। एक सर्वे के मुताबिक वर्ष 2016 में कुल 1.4 करोड लोग इस बीमारी से पीड़ित थे जिनमें से लगभग 18 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। यह जानना काफी महत्वपूर्ण है कि हर साल टीबी के कारण अपनी जान गवाने वाले लोगों में से 27% भारत में से हैं यह आंकड़ा हम भारतीयों के लिए काफी चिंताजनक है। टीबी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए तथा लोगों को इसके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 24 मार्च "विश्व टीबी दिवस" के रूप में मनाया जाता है। world tb day बात की जाए टीबी के उपचार की तो वर्तमान की चिकित्सा पद्धति से टीबी का उपचार पूर्णतः संभव है। लेकिन आज से कुछ वर्षों पूर्व तक ऐसा नहीं था अर्थात जिन लोगों को टीबी हो जाती थी उनकी मृत्यु लगभग तय ही हो जाती थी। यह लाइलाज बीमारी नहीं है निश्चित समय तक दवाओं के सेवन से इससे मुक्ति पाई जा सकती है। क्या है "टीबी" टीबी एक प्रकार...
science, biology, computer, technology, research,business, motivation, brahmand, antriksh, success, anmol vichar, health,rahasya,Hindi sahitya,fact,biography