Skip to main content

Posts

Showing posts with the label antariksh ka gyan

आखिरकार मिल ही गया मंगल ग्रह पर पानी।

नमस्कार दोस्तों! सदियों से मानव अपने अस्तित्व को लेकर चिंतित रहा है। मानव की इन्हीं चिंताओं ने मनुष्य को आज चंद्रमा, मंगल आदि ग्रहों उपग्रहों पर जाने का साहस दिया है। इसी साहस के साथ वैज्ञानिक आज ऐसे तमाम ग्रहों की खोज में जुटे हुए हैं जो हमारे जीवन के लिए उपयुक्त हो और पृथ्वी पर कोई विपत्ति आने पर हम उन ग्रहों में अपना घर बसा सकें। इन जीवनसंभावी ग्रहों में से सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है मंगल । वैसे तो मंगल का इतिहास काफी रोचक रहा है। विभिन्न समयांतरालों में यहां पर जीवन की संभावनाओं को बल मिलता रहा है। वैसे तो पुराने निष्कर्ष हमें यही बताते हैं कि मंगल पर जीवन यापन की अनुकूल परिस्थितियां विद्यमान हैं। मंगल ग्रह पृथ्वी से काफी हद तक मिलता जुलता है। लेकिन मंगल पर जीवन की अनुकूल परिस्थितियां होने के विपक्ष में जो बात आती है वह है "पानी" । पानी ही ऐसा घटक है जो हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मंगल पर घाटियों और दर्रों की उपस्थिति काफी हद तक यह सुनिश्चित करती है कि भूतकाल (लाखों करोड़ों साल पहले) में वहां पानी उपस्थित हुआ करता था। ghati in mangal लेकिन कुछ भौगोलिक उथल